ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन: हरियाणा पुलिस का निर्णायक प्रहार,  174 गिरफ्तार...30 फरार हिंसक अपराधी दबोचे

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 04:27 PM (IST)

चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी):  हरियाणा पुलिस ने अपराध और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अपनी जीरो-टॉलरेंस नीति को और मजबूती देते हुए 17 दिसंबर 2025 को ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ के तहत एक और प्रभावी राज्यव्यापी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस सघन अभियान में प्रदेशभर के 830 चिन्हित हॉटस्पॉट्स पर एक साथ छापेमारी और कॉम्बिंग की गई, जिसके परिणामस्वरूप 174 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। इनमें 30 फरार एवं हिंसक अपराधी तथा 10 अवैध हथियार रखने वाले आरोपी शामिल हैं। इस कार्रवाई के दौरान 60 नए आपराधिक मामले दर्ज किए गए, जिससे संगठित अपराध, नशा तस्करी और अवैध गतिविधियों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।

हिंसक अपराधियों और गैंगस्टर्स पर फोकस, गुरुग्राम पुलिस की शानदार सफलता

इस अभियान की सबसे बड़ी उपलब्धि हिंसक अपराधियों की गिरफ्तारी रही। राज्यभर में 30 खूंखार और हिंसक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें गुरुग्राम पुलिस ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए अकेले 12 हिंसक अपराधियों को दबोचा, जो किसी एक जिले द्वारा की गई सबसे बड़ी कार्रवाई है। गुरुग्राम में 65 स्थानों पर कॉम्बिंग के दौरान 6 मामले दर्ज कर 10 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही, पुलिस ने 19 महत्वपूर्ण इंटेलिजेंस इनपुट्स अन्य राज्यों के साथ साझा किए, जिससे अंतर-राज्यीय अपराध नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी।

भिवानी गिरफ्तारी में अव्वल, फरीदाबाद और कैथल में भारी नकदी बरामद

जिलावार प्रदर्शन पर नजर डालें तो भिवानी पुलिस ने सबसे अधिक प्रभाव दिखाया। भिवानी में 72 स्थानों पर छापेमारी कर 60 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 7 मामले दर्ज किए गए। वहीं, फरीदाबाद पुलिस ने आर्थिक अपराधों पर बड़ी चोट करते हुए एक मामले में 12 लाख रुपये की नकदी बरामद की। कैथल पुलिस ने चोरी के एक मामले में 2 लाख रुपये नकद बरामद कर 2 हिंसक अपराधियों समेत कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूरे राज्य में अभियान के दौरान कुल 14 लाख रुपये नकद अलग-अलग मामलों में जब्त किए गए।

जनसेवा का संवेदनशील चेहरा, 468 नागरिकों को तत्काल सहायता

‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ केवल अपराधियों पर कार्रवाई तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पुलिस ने मानवीय संवेदनाओं का भी परिचय दिया। अभियान के दौरान 468 जरूरतमंद नागरिकों को तत्काल सहायता प्रदान की गई। इनमें गुरुग्राम में 138 और पंचकूला में 80 नागरिक शामिल हैं। यह पहल हरियाणा पुलिस के आदर्श वाक्य ‘सेवा, सुरक्षा और सहयोग’ के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

नशा तस्करी पर करारा वार, भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और शराब बरामद

अभियान के तहत नशा तस्करों के नेटवर्क को भी करारा झटका दिया गया। पुलिस ने 6.18 किलोग्राम गांजा, 19.85 ग्राम व 192 ग्राम हेरोइन, 17.7 किलोग्राम अफीम की भूसी और 2 किलोग्राम चरस बरामद की। अकेले दादरी जिले से 5.7 किलोग्राम गांजा पकड़ा गया। इसके अतिरिक्त 1005 देसी शराब की बोतलें और 320 लीटर लाहन भी जब्त की गई। यह कार्रवाई नशा-मुक्त हरियाणा की दिशा में जीरो-टॉलरेंस नीति का सशक्त उदाहरण है हथियारों की बरामदगी में 3 देसी कट्टे, 4 पिस्टल और 18 जिंदा कारतूस शामिल हैं।

नूंह पुलिस की बड़ी सफलता, डेढ़ महीने से फरार दरिंदगी का आरोपी गिरफ्तार

नूंह पुलिस ने ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट’ के तहत एक जघन्य अपराध का सफल पटाक्षेप करते हुए डेढ़ महीने से फरार आरोपी जीजा को गिरफ्तार किया, जिसने अपनी नाबालिग साली के साथ दरिंदगी की थी। 31 अक्टूबर की रात को आरोपी ने पानी मांगने के बहाने पीड़िता को घर से बाहर बुलाकर बोलेरो गाड़ी में अगवा किया था। यह गिरफ्तारी न केवल कानून की जीत है, बल्कि यह स्पष्ट संदेश भी है कि अपराधी कितना ही शातिर क्यों न हो, कानून के हाथ उससे बच नहीं सकते। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

फरीदाबाद में साइबर ठगों का पर्दाफाश, करेंसी और क्रेडिट कार्ड फ्रॉड पर शिकंजा

फरीदाबाद पुलिस ने साइबर अपराधियों पर भी बड़ी कार्रवाई की है। साइबर थाना बल्लभगढ़ ने ‘786 सीरीज’ के नोटों के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर मुख्य आरोपी जुबेर को गिरफ्तार किया, जिसने 1.20 लाख रुपये की ठगी की थी। वहीं साइबर थाना NIT ने क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य देवेंद्र कुमार को आगरा से गिरफ्तार किया, जिसने अपना बैंक खाता साइबर ठगों को किराए पर दे रखा था।

एक दिन में 76 लाख रुपये बचाए, 22 साइबर अपराधी गिरफ्तार

पिछले 24 घंटों में हेल्पलाइन 1930 पर प्राप्त 317 शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर टीम ने रिपोर्ट की गई 1.79 करोड़ रुपये की ठगी में से 76.03 लाख रुपये (42.36%) समय रहते फ्रीज कर दिए। साथ ही 22 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर 11.35 लाख रुपये बरामद किए गए। भविष्य में अपराध रोकने के लिए 455 मोबाइल नंबर और 45 IMEI नंबर स्थायी रूप से ब्लॉक किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static