पुलिस ने ध्वस्त किया हिस्ट्रीशीटर अपराधी का साम्राज्य
punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 04:18 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव पुलिस ने अपराधियाें की कमर तोड़ने के लिए एक बार फिर कार्रवाई की है। पुलिस ने जेसीबी की मदद से एक अपराधी के साम्राज्य को ध्वस्त कर दिया है। यह कार्रवाई पुलिस ने आज भोंडसी क्षेत्र के गांव अलीपुर में निवासी नरेन्द्र उर्फ सोनू राठी (39 वर्ष) की संपत्ति पर की है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुातबिक, आरोपी नरेन्द्र उर्फ सोनू राठी का आपराधिक इतिहास वर्ष-2011 से लगातार सामने आता रहा है। आरोपी का गांव अलीपुर निवासी अशोक राठी के साथ लंबे समय से आपराधिक रंजिश, गैंगवार, पैसों के लेन-देन एवं वर्चस्व को लेकर गंभीर विवाद चला आ रहा था। इसी रंजिश के चलते 16 नवंबर 2019 को गांव अलीपुर में अशोक राठी की उसके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसका केस थाना भोंडसी में दर्ज है। यह मामला अभी अदालत में विचाराधीन है।
पुलिस के मुताबिक, अशोक राठी की हत्या के पश्चात आरोपी नरेन्द्र उर्फ सोनू राठी ने अपने साथियों सलीम, रोहित उर्फ बॉबी आदि के साथ मिलकर एक संगठित आपराधिक गिरोह का संचालन किया। आरोपी पर अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त, रंगदारी/फिरौती, अपहरण एवं अपहरण का प्रयास, हत्या व हत्या का प्रयास, पुलिस पार्टी पर हमला, अवैध कब्जा एवं फायरिंग जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में 19 केस दर्ज हैं। अपराधी की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने के लिए पुलिस ने आज जेसीबी की मदद से उसकी प्रॉपर्टी को ध्वस्त कर दिया।