पीजीआई रोहतक बना कोरोना का हाट स्पॉट सेंटर, 1 हफ्ते में 230 हेल्थवर्कर्स मिले पॉजिटिव
punjabkesari.in Thursday, Jan 13, 2022 - 04:02 PM (IST)

रोहतक(दीपक): पीजीआई रोहतक कोरोना का हाट स्पॉट बनने से चिंता बढ़ गई है। पिछले एक हफ्ते के अंदर 230 हेल्थ वर्कर्स कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है। कोरोना पॉजिटिव की अब तक 86 स डॉक्टर की संख्या हो गई है। वहीं 103 एमबीबीएस ,इंटर्न ,बीडीएस स्टूडेंट कोरोना पॉजिटव हो चुके है।
डॉ ईश्वर, एमएस रोहतक पीजीआई ने बताया कि पीजीआई में तीसरी लहर के कारण अभी तक हेल्थ वर्कर्स 230 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है। इसमें से 86 डॉक्टर कोरोना पॉजीटिव हो चुके है। इसमें 103 एमबीबीएस,इंटर्न,बीडीएस स्टूडेंट है, इसके अलावा स्टाफ नर्स,क्लर्क, है। छ डॉक्टर भर्ती ही बाकी को होम 0आईशोलेशन पर रख गया है।
पीजीआई में अलग से कोविड19 हॉस्पिटल को ट्रामा सेंटर को बनाया गया है। कोरोना के बढ़ते केसों की वजह से ओपीडी बन्द की जा चुकी है। हेल्थ वर्कर्स को बूस्टर डोज भी दी जा रही है। पीजीआई रोहतक में कोरोना के 30 मरीज एडमिट है जिसमे से तीन की मौत हो चुकी है। सभी से अपील है कि वेक्सीन डोज व मास्क,शोसल डिस्टेंस का पालन जरूर करे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Janamashtmi 2022: गाय के घी से दीपक जलाकर करें इस स्तोत्र का पाठ

जन्माष्टमी के व्रत से मिलता है एकादशी का फल, इस दिन भूलकर भी ना करें ये गलती

J&K: गुलाम नबी आजाद ने इस वजह से दिया अभियान समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा, कांग्रेस नेता ने बताई सच्चाई

शैलेश हत्याकांड का खुलासाः पुलिस ने 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार, कई तरह के हथियार बरामद