सरकार की बिल अदायगी में 25 फीसदी छूट से विभाग को हुआ फायदा, लाखों रुपये की हुई रिकवरी

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 11:43 AM (IST)

टोहाना (सुशील सिगंला) : जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा पानी व सीवरेज के बिलों को एकमुश्त जमा कराने पर दी गई 25 फ़ीसदी छूट का आम जनता ने भरपूर फायदा उठाया है जिसके चलते जन स्वास्थ्य विभाग को लंबे समय से पेंडिंग चल रही लाखों रूपए की रिकवरी हुई है तथा 900 से अधिक अवैध कनेक्शनों को जारी किया गया है। यह जानकारी जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ मनदीप सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कही।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 1 अगस्त से 31 अक्टूबर तक पानी व सीवरेज के बकाया बिलों को एकमुश्त भरने पर 25 फ़ीसदी छूट दी गई थी जिसके चलते लोगों ने इस स्कीम का फायदा उठाते हुए अपने बिल जमा करवाए हैं जिससे विभाग को लगभग साढे 47 लाख रुपये की रिकवरी हुई है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के 900 से अधिक नए कनेक्शनों को जारी किया गया है तथा लोगों को लगातार बिल अदायगी करने बारे जागरूक किया गया है। उन्होंने कहा कि जो भी लोग अपने कनेक्शनों को वैध नहीं करवाएंगे तथा समय पर बिल नहीं भरेंगे तो उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static