सिरसा से 250 ट्रैक्टरों का काफिला तैयार, किसान बोले- लाठी चले या गोली दिल्ली जाएंगे जरूर

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2024 - 05:05 PM (IST)

सिरसा(सतनाम सिंह): एमएसपी गारंटी कानून सहित विभिन्न लंबित मांगो को मनवाने के लिए किसानों की तरफ से 13 फरवरी को दिल्ली कूच की तैयारी चल रही है। वहीं हरियाणा पुलिस की तरफ से किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए अपने तौर पर बंदोबस्त भी किए जा रहे हैं। सिरसा जिले के डबवाली-बठिंडा बॉर्डर और घग्गर नदी व गांव खैरेकां के पास नेशनल हाइवे 9 पर पुलिस बैरिकेडिंग के साथ ही बड़े-बड़े पत्थरों जमा कर लिया है। उधर किसानों का कहना है कि वह हर हाल में अपनी मांगों को मनवाने के लिए दिल्ली कूच जरूर करेंगे, चाहे उन पर गोली चलाई जाए या लाठीचार्ज किया जाए। 

PunjabKesari

सड़क पर क्रेन से रखे गए जा रहे पत्थर

किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए सिरसा पुलिस की तरफ से लगातार अपनी तैयारियां की जा रही है। डबवाली पुलिस जिला बनने के बाद डबवाली पुलिस डबवाली-बठिंडा बॉर्डर पर क्रेन की मदद से  बैरिकेडिंग्स और पत्थर जमा करके किसानों को रोकने के इंतजाम में लगी हुई है। वहीं घग्गर नदी व गांव खारिक के पास पुलिस ने काफी संख्या में पत्थर और बैरिकेट्स जमा करने में लगी हुई है, ताकि किसानों को सिरसा-फतेहाबाद के रास्ते से दिल्ली जाने से रोका जाए। लेकिन किसान संगठन अपने तौर पर गांव-गांव जाकर ट्रैक्टर ट्रालियां तैयार कर रहे हैं। उनका कहना है कि सिरसा से लगभग ढाई सौ ट्रैक्टर-ट्रालियां में किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की तरफ कूच करेंगे। 

PunjabKesari

पीएमओ से मिला था लिखित आश्वासन

बीकेई प्रदेश अध्यक्ष लखविंदर सिंह का कहना है कि 9 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जिन मांगों को पूरा करने के लिए लिखित में आश्वासन दिया गया था, उन्ही लंबित मांगों को पूरा करवाने के लिए किसान संगठन 13 फरवरी को दिल्ली की तरफ कूच करेंगे। लखविंदर सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार व पुलिस की तरफ से किसानों को रोकने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। यहां तक कि किसान नेताओं और किसानों को डराया धमकाया जा रहा है। लखविंदर सिंह ने कहा कि चाहे सरकार कुछ भी कर ले किसान हर हाल में दिल्ली कूच करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि सिरसा जिला से लगभग ढाई सौ ट्रैक्टर ट्राली दिल्ली की तरफ कूच करेंगे।

PunjabKesari

13 फरवरी को एक मुश्त निकलेगा गांवों ट्रैक्टर का काफिला

वहीं उन्होंने बताया कि इस बार किसान अपनी रणनीति के तहत किस गांव से कितनी ट्रालियां जाएंगी, इसका ब्यौरा  जारी नहीं किया जाएगा। ताकि पुलिस और सरकार को इस बारे में पता ही ना चले और 13 तारीख को एक मुश्त ट्रैक्टर-ट्रालियां रोड पर इकट्ठी हो जाए और दिल्ली की तरफ कूच करना शुरू कर दें। वही लखविंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से पहले उन्होंने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर कृषि कानून वापस लेने की बात कही थी। उसी प्रकार अब भी वह मौजूदा सत्र में किसानों की कर्ज माफी सहित अन्य  मांगो का ऐलान कर दें। इसे संसद में पारित भी करा सकते हैं। यदि प्रधानमंत्री उनकी मांगे पूरी कर देते हैं तो भी खुशी-खुशी अपने घर पर ही रहेंगे। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static