पूर्व प्रेमिका और उसके दोस्त पर गोली चलाने वाला साथी संग गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 03:50 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): पूर्व प्रेमिका और उसके दोस्त पर गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने काबू कर लिया है। मामले में पुलिस ने उस व्यक्ति को भी काबू कर लिया है जिसने आरोपी को हथियार बेचा था। आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले सोम शुक्ला व रिंकू के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, 10 अप्रैल की रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-48 में एक व्यक्ति द्वारा गोलियां चलाई गई हैं। इस पर टीम मौके पर पहुंची तो एक युवक व युवती मौके पर मिले। जिन्होंने पुलिस को बताया कि युवती सेक्टर-48 में तीन महीने से नौकरी करती है। उसकी दोस्ती यहां काम करने वाले पंकज से हुई थी। यह बात उसके पूर्व प्रेमी सोम शुक्ला को पता लगी तो वह पंकज को युवती से दूर रहने की धमकी देकर गया था। ऐसा न करने पर उसे जान से मारने की धमकी देकर गया था। 10 अप्रैल की रात को जब वह अपने ऑफिस के बाहर खड़े थे तो सोम शुक्ला आया और उन्हें रोक लिया और पंकज से बहस करने लगा। बहस करते हुए सोम शुक्ला ने अपनी जेब से हथियार निकाला और पंकज पर एक के बाद एक फायर करने शुरू कर दिए।
इस घटना में एक गोली पंकज के कान के पास से निकली जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने अजीत यादव की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। मामले में पुलिस ने मौके से गोलियों के दो खोल भी बरामद किए थे। मामले में अपराध शाखा सेक्टर-40 की टीम ने सोम शुक्ला को लखनऊ से और रिंकू को मथुरा से काबू कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वारदात में प्रयोग किया गया हथियार आरोपी सोम शुक्ला ने रिंकू से खरीदा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।