नहर में नहाने गए 26 वर्षीय युवक की डूबने से मौत, परिजनों ने दोस्तों पर लगाए गंभीर आरोप
punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 06:16 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित): शहर के गंगा नगर कॉलोनी के रहने वाले 26 वर्षीय आकाश दादुपुर हेड पर दोस्तों के साथ नहाने गया था। इस दौरान नहाते समय डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने दोस्तों पर डुबोकर मारने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। साथ ही शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई।
मृतक आकाश की मां और पत्नी आरती ने बताया कि आकाश जगाधरी की गुप्ता मेटल कंपनी में लेबर का काम करता है। वह अक्सर नाइट ड्यूटी करता है। वह वीरवार को ड्यूटी से वापस आने के बाद सोया हुआ था। इस दौरान गली के रहने वाले 8 से 10 युवक उसे बर्थडे पार्टी के बहाने घर से ले और उसे जबरदस्ती शराब पिलाकर पानी में डूबा-डूबा कर उसकी हत्या कर दी। मृतक आकाश अपने पीछे मां,पत्नी और एक वर्ष की बेटी को छोड़ गया। वह अपने माता-पिता का इकलौता संतान था। उसके पिता की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। देखने वाली बात होगी कि पुलिस मामले कब तक खुलासा करती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)