जिला परिषद व ब्लॉक समिति के लिए वोटिंग जारी, फतेहाबाद में अब तक 27.9 फीसदी मतदान
punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2022 - 12:27 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश): पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत चार जिलों में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के सदस्यों के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से जारी है। फतेहाबाद में पुलिस के कड़े पहरे के बीच अब तक 27.9 फीसदी मतदान हो चुका है। इस बीच पुलिस पार्टियां भी लगातार चुनावी कमान संभाले हुए हैं। पुलिस अधीक्षक व सात डीएसपी सहित 50 पेट्रोलिंग पार्टियां लगातार मतदान केंद्रों की निगरानी कर रहे हैं।
एसपी, डीएसपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
फतेहाबाद में 18 जिला परिषद सदस्यों व 139 ब्लॉक समिति सदस्यों के लिए 5 लाख 29 हजार 548 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। किसी भी तरह की हिंसा की घटना से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। 2516 पोलिंग ऑफिसर सहित 2732 सुरक्षाकर्मी को चुनावी ड्यूटी पर लगाया गया है। यही नहीं खुद पुलिस अधीक्षक भी मतदान की कमान थामे हुए हैं। एसपी सहित सात डीएसपी, 17 इंस्पेक्टर, 124 सब इंस्पेक्टर, 1300 हवलदार व सिपाही, 750 होमगार्ड, 50 पेट्रोलिंग पार्टियों भी मतदान की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए मतदान केंद्रों की निगरानी कर रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)