अजय व दुष्यंत चौटाला के समर्थन में 28 लोगों ने दिया सामूहिक त्यागपत्र

punjabkesari.in Wednesday, Nov 28, 2018 - 12:42 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): फतेहाबाद में अजय चौटाला और दुष्यंत चौटाला के समर्थन में इनेलो कार्यकर्ताओं की ओर से सामूहिक त्यागपत्र दिया जा रहा है। इस दौरान 28 लोगों ने इनेलो को त्यागपत्र दिया। यह सिलसिला टोहाना के पूर्व विधायक निशांत सिंह की अगुवाई में फतेहाबाद की जाट धर्मशाला में चल रहा है। सामूहिक इस्तीफे देने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सरदार निशान सिंह ने कहा कि हरियाणा में झूठ और जुमलेबाजी की राजनीति की बजाए हम लोग इनेलो छोड़ कर दुष्यंत चौटाला के साथ जुड़कर जनता के मुद्दों की राजनीति करने के लिए आगे बढ़ना चाहते हैं। 9 दिसंबर को जींद में दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में बनने वाली नई पार्टी की तैयारियों को लेकर भी उन्होंने कार्यकर्ताओं को अभी से ही कार्य करने के लिए कहा। 
PunjabKesari, resignation, Inelo,  group
पूर्व विधायक ने नई पार्टी के नेतृत्व में विधानसभा और लोकसभा चुनाव भी लड़ने के लिए दुष्यंत के नेतृत्व में बनने वाली पार्टी को अभी से ही सक्षम बताया। उन्होंने कहा कि भविष्य में आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन की संभावनाओं से भी इनकार नहीं है। बेहतर राजनीति के लिए इन दोनों पार्टियों के साथ जुड़ने का विकल्प मिलता है तो वह जरूर इसके लिए प्रयास करेंगे। निशान सिंह ने कहा कि 9 दिसंबर की रैली में केवल दुष्यंत चौटाला ही मुख्य वक्ता होंगे और उन्हीं के चेहरे को आगे रखकर ही यह रैली आयोजित की जा रही है। निशान सिंह ने कहा कि रैली में किसी भी अन्य दल या चेहरे का सहारा कतई नहीं लिया जाएगा और हरियाणा में नई राजनीति की शुरुआत के लिए दुष्यंत चौटाला को चेहरा मानकर ही उनके साथ जुड़ने वाला कार्यकर्ता जनता के बीच रहेगा।
PunjabKesari, resignation, Inelo,  group


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static