राशन डिपो से 28 क्विंटल गेहूं व 90 लीटर तेल गायब, डिपो धारक लंबे समय से कर रहा था गड़बड़ी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 08:32 PM (IST)
यमुनानगर : यमुनानगर के हमीदा क्षेत्र में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने एक राशन डिपो पर औचक निरीक्षण कर बड़ा घोटाला उजागर किया। सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी अवतार सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने डिपो के स्टॉक की विस्तृत जांच की। मिलान के दौरान पाया गया कि रिकॉर्ड के मुकाबले डिपो से 28 क्विंटल गेहूं और 90 लीटर सरसों का तेल गायब है। अधिकारियों के अनुसार यह अनियमितता किसी गंभीर गड़बड़ी की ओर संकेत करती है।
टीम ने मौके पर मौजूद लोगों से भी जानकारी लेकर स्थिति की पुष्टि की। जांच में सामने आए तथ्यों से स्पष्ट हुआ कि लंबे समय से राशन सामग्री में कटौती की जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि विभाग का उद्देश्य औचक निरीक्षणों के जरिए इस तरह की हेराफेरी को तुरंत पकड़ना और लाभार्थियों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करना है।
डिपो धारक की सप्लाई रोकी
डिस्ट्रीब्यूशन इंचार्ज और निरीक्षक राजीव सैनी ने बताया कि डिपो धारक की सप्लाई तत्काल प्रभाव से बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मामले में और तथ्य सामने आने की संभावना है, जिनके आधार पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने इस संबंध में प्रारंभिक रिपोर्ट सर्कल कार्यालय को भेज दी है।
स्थानीय लोगों ने सराहा
स्थानीय लोगों ने विभाग की कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे निरीक्षण नियमित रूप से होने चाहिए, ताकि जनता को राशन वितरण में होने वाली किसी भी तरह की धोखाधड़ी का सामना न करना पड़े।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)