अंबाला में पकड़ी नशे की बड़ी खेप, ट्रक से 3.40 क्विंटल चूरापोस्त बरामद
punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 04:10 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कसने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से तीन क्विंटल से ज्यादा चूरा पोस्त बरामद किया है। ट्रक ड्राइवर की पहचान कुलविंद्र सिंह निवासी जलमना जिला करनाल के तौर पर हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी को ट्रक सहित काबू किया है।
टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि हिसार रोड से एक ट्रक में नशे की बड़ी खेप अंबाला लाई जा रही है। जिसके बाद नाकाबंदी करके ट्रक रोक कर तलाशी ली गई जिसमें टीम को ट्रक से 3 क्विंटल 40 ग्राम चूरा पोस्त मिला। ट्रक ड्राइवर ने इसे अन्य कट्टों में छुपा के रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि ट्रक ड्राइवर के विरुद्ध नग्ग्गल थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के बाद आज उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि ये पता लगाया जा सके कि ये नशा कहां-कहां सप्लाई होना था और इसके साथ कितने लोग जुड़े हुए हैं। यदि ट्रक मालिक की इसमें संलिप्तता पाई गई तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। अब तक अंबाला पुलिस ने पिछले 5 महीने में 76 एनडीपीएस के मामले दर्ज किए है तथा 132 आरोपी पकड़े हैं व ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)