अंबाला कार ब्लास्ट पर पाकिस्तानी डॉन का रिएक्शन, बोला- मुझे फंसाया जा रहा...
punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2026 - 08:58 PM (IST)
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला शहर के बलदेव नगर थाना क्षेत्र में 10 जनवरी को कार में आग लगने की घटना को लेकर अब सोशल मीडिया पर कई दावे सामने आ रहे हैं। एक वीडियो में खालिस्तान लिबरेशन आर्मी नामक संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी लेने का दावा किया है।
वीडियो में यह भी कहा गया कि इस घटना में पुलिसकर्मियों की मौत हुई है और धमाके की बात कही गई है। हालांकि, अंबाला के पुलिस अधीक्षक ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि वीडियो एडिट किया हुआ है और इसमें किए गए दावे तथ्यहीन हैं।
इसी बीच पाकिस्तान से शहजाद भट्टी नामक व्यक्ति ने भी एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने कहा है कि उसे इस मामले में झूठा फंसाया जा रहा है। उसने दावा किया कि पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की कोशिश की जा रही है, जबकि घटना से उसका कोई संबंध नहीं है।

इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि जांच अभी जारी है और किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाज़ी होगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और दावों की सत्यता की पुष्टि केवल जांच पूरी होने के बाद ही की जा सकेगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की पड़ताल कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)