CNG पंप पर फायरिंग करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, चौथे आरोपी की तलाश जारी... इस बात को लेकर हुई थी बहस
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 07:04 PM (IST)
घरौंडा (विवेक राणा): घरौंडा स्थित इंद्रप्रस्थ सीएनजी पंप पर मामलूी कहासुनी के बीच हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने तीन आरोपियाें को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इन आरोपियों ने उसी रात पानीपत में भी एक युवक की गर्दन पर गोली मारी थी, उस मामले में भी पुलिस जांच कर रही है। इन तीनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेगी और गहनता से पूछताछ करेगी, ताकि अन्य आरोपी को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
जानिए क्या था पूरा मामला...
बीती 13 अक्तूबर की रात को सोमबीर नाम का युवक सीएनजी पंप पर सिगरेट पी रहा था। सेल्समेन ने उसको सिगरेट पीने से मना किया था, इस बात को लेकर सोमबीर और सेल्समैन के बीच बहस हो गई थी और सोमबीर ने गुस्से में आकर अपनी कार से पिस्टल निकाली और सेल्समैन पर गोली चला दी थी, लेकिन गोली सेल्समेन को न लगकर वहां मौजूद कैंटर ड्राइवर खुर्शीद को लगी थी। खुर्शीद की बाजू को गोली चीर गई थी। जिसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। घटना के बाद सीआईए व घरौंडा पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और सीएनजी पंप पर लगी सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया था और शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
किन-किन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
घरौंडा पुलिस ने ऑप्रेशन ट्रेक डाउन के तहत घरौंडा इलाके से ही मामले में लिप्त तीन आरोपियों सचिन, दीपक और जितेंद्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान सामने आया है कि सीएनजी पंप के सेल्समेन ने आरोपी सोमबीर को सिगरेट पीने से रोका था, जिससे आरोपी की ईगो हर्ट हो गई और गुस्से में आकर उसने फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के साथ सचिन,दीपक और जितेंद्र भी थे। वहीं उसी रात इन्हीं आरोपियों ने पानीपत में भी एक वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें एक सुमित नाम के लड़के को गर्दन पर गोली लगी थी, उस मामले में भी पुलिस जांच कर रही है।
चौथे आरोपी को जल्द ही किया जाएगा गिरफ्तार
घरौंडा एसएचओ दीपक कुमार ने बताया कि तीनाें आरोपी पानीपत के रहने वाले है, जिनके नाम सचिन, जितेंद्र और दीपक है। इन तीनों के साथ इनका एक साथी सोमबीर भी था। इन तीनों को रिमांड पर लिया जाएगा और चौथे आरोपी सोमबीर को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। उस आरोपी से वारदात में इस्तेमाल कार और पिस्टल बरामद की जाएगी। फिलहाल तीनों को ज्यूडिसरी भेज दिया गया है।