सोनीपत में हथियारों के जखीरे समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, पढ़े-लिखे हैं तीनों बदमाश
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 09:33 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत क्राइम ब्रांच सेक्टर-7 की एंटी गैंगस्टर यूनिट ने 3 शिक्षित आरोपी युवाओं को 5 अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान परमिंदर (एमकॉम पास), वरदान (बीए छात्र) और हिमांशु (कानून की पढ़ाई पूरी) के रूप में हुई है। तीनों करनाल और पानीपत के रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपी मध्यप्रदेश से हथियारों का जखीरा लेकर सोनीपत की सीमा में पहुंचे थे। आशंका है कि ये किसी बड़े गैंग को हथियार सप्लाई करने वाले थे और बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि गांव रोहट के पास एक कार में संदिग्ध घूम रहे हैं। छापेमारी के दौरान टीम ने गाड़ी समेत तीनों को काबू किया और पांच अवैध हथियार बरामद किए।
एसीपी क्राइम राजपाल ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि यह पता चल सके कि वे किस गैंग से जुड़े थे और हथियारों की डिलीवरी कहां करनी थी। तीनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)