हरियाणा राज्यसभा सीट पर BJP के 3 चेहरे रेस में, भाजपा अध्यक्ष नड्डा के अलावा भी ये दो बड़े नाम भी शामिल
punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2024 - 02:19 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा की राज्यसभा सीट के लिए बीजेपी ने फेस तय कर लिया है। दिल्ली में दो दिन के दौरे के दौरान सीएम खट्टर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मीटिंग के बाद NOC मिल चुकी है।
बताया जा रहा है कि इस सीट के लिए अभी तीन बड़े चेहरों की चर्चा चल रही है। इनमें सबसे पहला नाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का है। दूसरा सुभाष बराला और तीसरा राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी देख रहे ओम प्रकाश धनखड़ का नाम है।
राज्यसभा सीट के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम की भी चर्चा की जा रही है। हिमाचल प्रदेश की ओर से राज्यसभा सांसद के तौर पर कार्यकाल 2 अप्रैल को खत्म हो रहा है। इसलिए हरियाणा से उनको राज्यसभा भेजने को लेकर भी मंथन चल रहा है। गौरतलब है कि 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव होने हैं। बराला का नाम खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आगे बढ़ा रहे हैं, क्योंकि बराला सीएम के विश्वनीय हैं और शुरू से ही उनकी पसंद रहे हैं। हालांकि पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ भी इसके लिए लाॅबिंग कर रहे हैं। धनखड़ लगातार केंद्रीय नेतृत्व से संपर्क साध रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही पार्टी प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)