Hisar के गणेश हत्या मामले पर राहुल गांधी का BJP-RSS पर हमला, बोले- दलित होना बन गया अपराध

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 03:58 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के हिसार में नाबालिग दलित युवक गणेश वाल्मीकि की हत्या और उसके परिवार के साथ हुई बर्बरता पर कांग्रेस के सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर हमला साधा है। 

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि ये सिर्फ एक अपराध नहीं है - यह BJP-RSS की मनुवादी सिस्टम का वो घिनौना चेहरा है जो आज भारत में बहुजनों के जीवन को सस्ता समझता है, जो उन्हें समानता और सम्मान का हकदार नहीं मानता। परिजनों का आरोप है कि गणेश की हत्या पुलिस ने की और 9 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब परिवार न्याय मांगने गया, तो उल्टा उन्हीं को प्रताड़ित किया गया।

उन्होंने आगे लिखा कि यह कोई इकलौती घटना नहीं है - पिछले 11 सालों में दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के मामले बेलगाम बढ़ गए हैं। ऐसा क्यों? क्योंकि सत्ता में बैठी भाजपा ने भेदभाव का नकाब पहनी हिंसा को खुली छूट दे दी है।

राहुल गांधी ने लिखा कि मोदी सरकार ने ना सिर्फ इन अत्याचारों पर चुप्पी साध ली है, बल्कि संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करके, पुलिस और प्रशासन को ऐसे अपराधों का हथियार और अपराधियों की ढाल बना दिया है। मोदी के दौर में दलित होना, गरीब होना, वंचित होना - जैसे अपराध बन गया है। गणेश वाल्मीकि की मौत सिर्फ एक इंसान की नहीं - संविधान की हत्या है, बाबा साहब के सपनों की हत्या है।

उन्होंने कहा कि मैं पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ा हूं। यह सिर्फ एक परिवार के इंसाफ की लड़ाई नहीं, यह सामाजिक न्याय और भारत की आत्मा की लड़ाई है। दोषियों पर तत्काल सख्त कार्रवाई हो - यही न्यूनतम न्याय है।

बता दें हिसार के 12 क्वार्टर क्षेत्र में 7 जुलाई को दलित समाज के युवक गणेश की छत से गिरने से मौत हो गई थी। परिवार के सदस्य पुलिस पर उसको करने का आरोप लगाकर सिविल अस्पताल में लगातार धरना दिए हुए हैं। अभी तक शव को भी परिवार के सदस्य ने नहीं लिया है। 2 दिन पूर्व पुलिस ने अपने स्तर पर युवक का पोस्टमार्टम करवाया था और 12 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए उसकी अंतिम संस्कार करने की चेतावनी दी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static