ओवरलोड डंपर की चपेट में आने से गई 3 मासूमों की जान, सड़क किनारे खड़े थे तीनों
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 04:23 PM (IST)
बराड़ा (अनिल कुमार) : प्रदेश में आए दिन तेज रफ्तार का कहर देखने को मिलता है। ताजा मामला बराड़ा से सामने आया है जहां ओवरलोड डंपर ने सड़क किनारे खड़े तीन मासमों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को मुलाना स्थित एमएम मेडिकल कॉलेज के मार्चरी में रखवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा मौजगढ़-सोहाना मार्ग पर हुआ। हादसे में मृतक बच्चों की आयु 16 से 18 वर्ष के बीच बताई जा रही है। इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार में गम का माहौल है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। देखना यह होगा कि पुलिस कब तक डंपर चालक को गिरफ्तार करती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)