पलवल रेलवे स्टेशन पर लाखों की लागत से लगी 3 लिफ्टें, कृष्णपाल गुर्जर ने किया शुभारंभ
punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 02:12 PM (IST)

पलवल (रुस्तम जाखड़) : केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पलवल रेलवे स्टेशन पर 52 लाख रुपए की लागत से लगाई गई तीन लिफ्ट का शुभारंभ किया। इस दौरान कृष्णपाल गुर्जर ने INDIA गठबंधन को लेकर भी विपक्षियों पर जमकर तंज कसे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता के राज में कांग्रेसी नेताओं की हत्या की जा रही है, लेकिन कार्यकर्ताओं को चुप रखा जा रहा है कि मोदी को रोकना है तो ममता के खिलाफ कुछ नहीं बोलना। यही हाल दिल्ली और पंजाब में है। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन का उद्देश्य केवल मोदी को रोककर देश के विकास को रोकना है, लेकिन यह नहीं बताते की मोदी के स्थान पर बनाओगे किसको। जिस दिन यह गठबंधन में मोदी के विकल्प का नाम रख देंगे, उसी दिन उनका अंत हो जाएगा।
मोदी की सरकार आने के बाद से ही रेलवे में सुधार का काम जारी
कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पिछले 70 सालों में रेलवे की क्या दुर्दशा रही है। यह हम सभी जानते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद से ही रेलवे में सुधार का काम जारी है। ना तो पहले रेलवे स्टेशन अच्छे होते थे और ना ही साफ-सफाई की कोई सुविधा होती थी। रेलवे पर मिलने वाला खाना भी अच्छा नहीं होता था लेकिन अब सभी चीजों में सुधार हुआ है। रेल की स्पीड बढ़ाने से लेकर नई रेल की पटरी बिछाने का काम तेजी से जारी है। आज वंदे मातरम जैसी एक्सप्रेस रेल की पटरी पर दौड़ रही है, यह मोदी के शासनकाल में ही संभव हुआ है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)