सीवरेज की खुदाई के दौरान मिट्टी खिसकने से बड़ा हादसा, 3 प्रवासी मजदूरों की हुई मौत
punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2022 - 11:10 PM (IST)

नारनौंद(हरकेश जांगड़ा): उपमंडल के गांव कापड़ों में सीवरेज की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई। दरअसल गांव में सीवरेज की खुदाई का काम चल रहा था। शाम करीब 5 बजे गड्ढे में साइड की मिट्टी ढहने से तीन मजदूर मिट्टी में दब गए। इसके बाद प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। नारनौंद के एसडीएम विकास यादव और डीएसपी सैफुद्दीन मौके पर पहुंचे और जेसीबी की सहायता से मिट्टी हटाकर तीनों मजदूरों को बाहर निकाला गया। तब तक तीनों मजदूरों की मौत हो चुकी थी।
मजदूरों को बचाने के लिए जेसीबी से चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे में मरने वाले तीनों मजदूरों की पहचान बिहार के खगड़िया जिला के रहने वाले बलजीत(35), संतोष मांझी(38) और मनोज(40) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों मजदूर ठेकेदार के माध्यम से गांव में मजदूरी का काम कर रहे थे। इस मामले को लेकर नारनौंद के एसडीएम विकास यादव ने बताया कि गांव कापड़ों में गंदे पानी की निकासी के लिए सीवरेज का कार्य चल रहा था। यहां लगभग 12 फुट गहरा गड्ढा खोदकर पाइप फिटिंग का काम चल रहा था। गड्ढे में साइड की मिट्टी धंसने से अंदर काम कर रहे तीन मजदूर मिट्टी में दब गए। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया गया। तीनों को जेसीबी की मदद से मिट्टी के नीचे से निकाल कर नारनौंद के सामान्य अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
नारनौंद सामान्य अस्पताल के डॉक्टर भवनेश ने बताया कि 3 व्यक्तियों को यहां लाया गया था। उनका चेकअप करने के बाद पाया गया कि तीनों की सांसें नहीं चल रही थी। उन्होंने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही तीनों मजदूरों की मौत हो चुकी थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)