बोर्ड परीक्षा में फर्जीवाड़ा : HBSE की 10वीं कक्षा की परीक्षा में पकड़े 3 मुन्नाभाई, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2023 - 01:06 PM (IST)

जींद : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के अंतर्गत चल रही री- अपीयर की परीक्षाओं में तीन मुन्नाभाई को दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा है। शहर थाना पुलिस ने ऑब्जर्वर की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में हरियाणा शिक्षा बोर्ड के ऑब्जर्वर अमन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शुक्रवार सांयकालीन सत्र में 10वीं कक्षा के साइंस विषय की परीक्षा थी। डिफेंस कॉलोनी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रही परीक्षा के दौरान जब परीक्षार्थियों के रोल नंबर की जांच की जा रही थी तो उस दौरान तीन युवक दूसरे के स्थान पर परीक्षा में बैठे थे, जो ऑब्जर्वर की पकड़ में आ गए।
तीनों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने कबूल किया कि वह दूसरे विद्यार्थी की जगह परीक्षा में बैठे हैं, जिस पर उनकी वीडियोग्राफी करवाई गई। पुलिस को बुलाया गया और कार्रवाई होते देख तीनों युवक परीक्षा केंद्र से ऑब्जर्वर को चकमा देकर फरार हो गए। जिन विद्यार्थियों की जगह यह युवक परीक्षा में बैठे थे, उनके नाम सौरभ, विनय और सुमित हैं। शहर थाना पुलिस ने ऑब्जर्वर अमन कुमार की शिकायत पर तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।