घरेलू गैस सिलेंडर फटने से महिला समेत 3 लोग झुलसे

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2019 - 04:40 PM (IST)

पानीपत (अनिल कुमार): पानीपत के गांव बिचपडी में घर में घरेलू गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सिलेंडर फटने से समय पर घर में एक महिला सहित तीन लोग मौजूद थे जोकि हादसे में बुरी तरह झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि घर में रखा सारा सामान तहस-नहस हो गया और घर के दरवाजे खिड़की टूटकर 100 मीटर दुर जा गिरे।

PunjabKesari, People, Woman, Explosion, domestic, cylinder

घायलों के परिजनों का आरोप है कि एजेंसी द्वारा सिलेंडर लीकेज दिया गया था जिसके बाद इतना बड़ा हादसा हुआ। वहीं एजेंसी संचालक ने कहा की गैस कम्पनी व गैस एजेंसी द्वारा घायलों के इलाज का खर्च नुकशान का भुगतान उपभोगता बीमा पॉलिसी के तहत किया जायेगा। साथ ही संचालक ने शिकायत के बाद जांच करवाने और पीड़ितों को न्याय दिलवाने की बात कही।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Related News

static