जुलाना के कमाच खेड़ा गांव में एक साथ जली 3 चिताएं, गांव में छाया रहा मातम
punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 09:17 PM (IST)
जुलाना(विजेंद्र): शहर के कमाच खेड़ा गांव के लोग हरिद्वार जाते समय हुए सड़क दुर्घटना में मरे तीन लोगों की आज एक चिताएं जलाई गई। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण और जुलाना विधायक अमरजीत ढांडा भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आज बहुत बड़ी दर्दनाक घटना घटी है। दुख की इस घड़ी में मैं इन परिवारों के साथ हूं। मुझसे जितनी भी हो सकेगी उनकी मदद करने की कोशिश करूंगा। वहीं आज पूरे गांव में मातम छाया रहा।
बता दें कि जुलाना के कमाच खेड़ा गांव से सरपंच गांव के 28 लोगों को पिकअप में बैठाकर में हरिद्वार गंगा स्नान के लिए ले जा रहे थे। इस दौरान देर रात्रि पानीपत के नजदीक उनकी गाड़ी किसी ट्रक से टकराई, जिसमें बताया जा रहा है कि 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें घायल अवस्था में अलग-अलग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा गया। वहीं आज रोड एक्सीडेंट में मौके पर हुई मौत के बाद आज तीन शवों को जुलाना में ले गया। जिसमें दो महिलाओं का अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया। एक को हिसार जिले के गांव में ले जाया गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)