खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की धोखाधड़ी करने पर 3 राइस मिल की सील

punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 04:43 PM (IST)

करनाल (केसी आर्या): चालीस करोड़ की धोखाधड़ी करने पर जिले की तीन राइस मिलों को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने सील कर दिया है। इन तीनों मिलों के मालिक ने सरकारी धान लेकर उसका चावल वापस नहीं किया। जिसके बाद अब विभाग ने तीनों मिलों पर यह कार्रवाई की है। 

PunjabKesari, haryana

इस बारे जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी निशांत राठी ने बताया की इन राइस मिल मालिकों के खिलाफ पहले धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए गए, अब इनकी प्रोपर्टी को सील कर अपने कब्जे में लिया गया है। उन्होंने बताया कि इनके ऊपर सरकार से लिए धान का चावल वापस न देने का आरोप हैं। इसमें दो राइस मिल घरौंडा एरिया और एक कुंजपुरा के पास स्थित भारत राइस मिल शामिल है।    

उन्होंने बताया कि एक मिल द्वारा सरकारी माल पर एक कम्पनी से लोन लेकर धोखाधड़ी की गई, अब उस कंपनी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया। इन सभी आरोपों के चलते जिले की तीन राइस मिल को सील किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static