वाट्सएप पर लीक हुआ 12वीं कक्षा का हिंदी पेपर, 3 गिरफ्तार (VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Mar 09, 2018 - 08:28 PM (IST)

चरखी दादरी(प्रदीप साहू): दादरी शहर के कन्या स्कूल में वाट्सएप पर 12वीं कक्षा का हिंदी का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा का हिंदी का पेपर चल रहा था। एसडीएम ओमप्रकाश देवराला ने अपनी टीम के  छापेमारी की। इस दौरान टीम ने परीक्षा केंद्र के बाहर तीन युवकों को वाट्सएप से पेपर की नकल करवाते हुए काबू किया। तीनों युवकों को काबू करके मोबाइल सहित सिटी पुलिस के हवाले कर दिया। टीम द्वारा काबू किए गए युवकों में दादरी निवासी विरेंद्र, आशीष व एक अन्य युवक शामिल हैं।
PunjabKesari
एसडीएम ने परीक्षा केंद्र स्टाफ को लगाई लताड़ 
उन्होंन बताया कि जब वे परीक्षा केंद्र पहुंचे तो केंद्र के बाहर तीन युवक मोबाइल से पेपर सोल्व करके नकल करवा रहे थे। मोबाइलों की जांच की तो वाट्सएप पर हिंदी का पेपर लीक हुआ पाया गया। परीक्षा केंद्र स्टाफ की मिलीभगत से नकल करवाई जा रही पाई गई। उन्होंने कहा कि पेपर लीक करके नकल करवाने की जानकारी शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन को दी गई है। शिक्षा बोर्ड को पत्र लिखकर सेंटर बदलने की सिफारिश भी की है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static