3 शातिर चोरों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, 2 देशी कट्टे व चोरी किए वाहन किए काबू

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 09:45 AM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो) : अवैध हथियार रखने व चोरी के आरोप में तीन शातिर बदमाशों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के कब्जे से 2 देशी कट्टे व चोरी की 4 बाइक और 1 स्कूटी बरामद की गई। क्राइम ब्रांच उंचा गांव ने तीन शातिर अपराधियों रविन्द्र, सुनील और सुशील को गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया। आरोपी रविन्द्र को दशहरा ग्राउंड एनआईटी से गिरफ्तार किया गया और आरोपी के कब्जे से 1 देशी कट्टा, 1 जिन्दा रौंद, 1 स्कूटी, 1 पल्सर और 1 स्पलेंडर प्लस मोटर साइकिल बरामद की गई।

वहीं आरोपी सुनील उर्फ नेपाली को अनाज मंडी बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से 2 स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपी सुशील को गौंछी से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 1 देशी कट्टा व 1 जिन्दा रौंद बरामद की गई। इन सभी आरोपियों के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में चोरी व अन्य कई मामले दर्ज है। आरोपी सुनील उर्फ नेपाली कलन्दर कालोनी बल्लभगढ का रहने वाला है जोकि लॉकडाउन में काम न मिलने की वजह से चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static