धोखाधड़ी के आरोप में 3 युवक गिरफ्तार (VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Jan 11, 2019 - 11:44 AM (IST)

भिवानी(मोटू): सी.आई.ए. ने बुधवार रात मुंढाल जींद रोड पर 3 ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है जिनके पास 500, 200 और 100-100 के नोटों की गड्डियों के ऊपर और नीचे असली नोट लगा बीच में कागज के टुकड़े लगाए हुए थे। इनमें 2 आरोपी हिसार के पीरांवाली के हैं तो तीसरा आरोपी नरवाना की वाल्मीकि बस्ती का निवासी है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उन्हें वीरवार को अदालत में पेश किया। वहां से तीनों को अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया। 
 

हुआ यूं कि सी.आई.ए. में नियुक्त ए.एस.आई. अनिल कु मार की टीम बुधवार रात मुंढाल चौक पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को जींद रोड पर सड़क किनारे एक गाड़ी के पास 3 युवक आपस में झगड़ा कर रहे थे। इस पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर उनकी चैकिंग की तो उनके पास डेढ़ लाख रुपए की असली करंसी और भारी मात्रा में असली नोटों के बीच में कागज के टुकड़ों की गड्डियां मिलीं। पुलिस पूछताछ में इन युवकों की पहचान हिसार के पीरांवाली निवासी सतनाम, रणजीत और नरवाना की वाल्मीकि बस्ती निवासी विजय के रूप में हुई।इसके बाद पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static