नहर में नहाने गए 3 युवक डूबे, लोगों ने एक को बचाया, दो लापता

punjabkesari.in Sunday, Aug 02, 2020 - 07:51 PM (IST)

करनाल (केसी आर्या): करनाल के घोघड़ीपुर गांव में तीन युवक पश्चिमी यमुना नहर में डूब गए। तीन युवकों में से एक को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया, उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है, जबकि 2 युवक पानी के बहाव में बह गए। पानी का बहाव काफी ज्यादा है। मौके पर पुलिस और घोताखोर की टीमें पहुंची हैं। दोनों युवकों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।

तीन दोस्त शाम के समय रविवार की छुट्टी का आनंद उठाने के लिए घोघड़ीपुर गांव में नहाने के लिए पश्चिमी यमुना नहर  पर चले गए। नहाते समय लकड़ी का बड़ा टुकड़ा नहर में आया। जिस पर बैठने की जिद्द करते हुए 2 युवक अंकुश और सन्दीप उस पर जाकर बैठने का प्रयास करने लगे, लेकिन पानी का बहाव तेज था और दोनों बहते चले गए। तभी उनका एक दोस्त राजेन्द्र जिसे तैरना आता था उन्हें बचाने के लिए नहर में कूद गया, लेकिन वह भी उन दोनों के साथ बहता चला गया।

तभी नहर में नहाने आए और युवकों व ग्रामीणों की मदद से संदीप को बाहर निकाल लिया गया, जबकि अंकुश और राजेंद्र बहते चले गए। संदीप को करनाल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static