रोहतक में खेतों में दबा मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी, 3 दिन से था लापता

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 07:36 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक जिले के इस्माइला से 2 जुलाई को लापता हुए युवक का शव चुलियाना मोड़ के पास खेतों में दबा हुआ मिला है। उसकी हत्या का आरोप उसके साथ रहने वाले पांच दोस्तों पर लगा है। जिसमें से तीन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस इस मामले में जांच करने में जुटी हुई है। 

जानकारी के अनुसार इस्माइला 9 बी का रहने वाला गोपी 3 दिन दोस्तों के साथ कंही गया था। उसके बाद से ही घर वापस नहीं आया। परिजनों ने उसके लापता होने की शिकायत सांपला थाना में दर्ज कराई। इस संबंध में सांपला थाना पुलिस ने गुमशुदगी की रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। 

PunjabKesari

ग्रामीणों की दबिश के बाद पुलिस आई हरकत में

लेकिन आज सुबह ग्रामीण सांपला थाना में इकट्ठा हुए और इस मामले में कार्रवाई करने के लिए दबाव बनाया। जिसके बाद पुलिस ने परिवारजनों की शिकायत के आधार पर विकास, बुद्ध व सतीश को हिरासत में लिया। गहनता से पूछता की गई तो पता चला कि साथियों ने मिलकर किसी विवाद के चलते गोपी की हत्या कर दी है और शराब के नशे में उसे कहीं खेतों में दबा दिया है। पहले पुलिस में परिजनों ने मिलकर नेशनल हाईवे नंबर 9 पर प्रिंस होटल के सामने खेतों में तलाश की। लेकिन वहां पर कोई सुराग नहीं चल पाया। 

खेत की मिट्टी उखड़ी मिला तो हुआ शक
 
इसके बाद ग्रामीण चुलियाना मोड पर पहुंचे और शक के आधार पर खेतों में जांच पड़ताल की तो एक जगह ताज मिट्टी खुदी उखड़ी मिली। जब मिट्टी को हटाकर देखा गया तो किसी शख्स के बाल बाहर दिखाई दिए। तुरंत पुलिस को मौके पर बुलाया गया और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static