गुरुग्राम- मारपीट व लूटपाट करने के आरोप में 30 नामजद के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Jun 26, 2022 - 08:25 PM (IST)

पुन्हाना, (ब्यूरो): पिनगवां थाना के रीठड़ गांव में घर के अंदर घुसकर मारपीट व लूटपाट करने के आरोप में पिनगवां पुलिस ने 30 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में रीठड गांव निवासी वकील ने बताया कि करीब 12 दिनों पहले बच्चों की कहासुनी से हुए विवाद में रंजिशन गांव के ही शरीफ ने अपने परिवार के लोगों के साथ शाम को उसके घर में घुसकर हमला कर दिया।
गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने लाठी डंडों से उन पर हमला कर दिया और घर में तोडफ़ोड़ की। पीड़ित ने बताया कि घायल अवस्था में उन्हें पुन्हाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दाखिल कराया। आरोप है कि घर पर कोई ना होने के कारण आरोपियों ने पीछे से उनके घर में घुसकर अलमारी से 50 हजार रुपये व जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गांव के ही 30 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।