राजनीति विज्ञान के 343 पी.जी.टी. अध्यापकों को पोस्टिंग स्टेशन जारी

punjabkesari.in Thursday, Dec 27, 2018 - 10:34 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा के शिक्षा विभाग ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की सिफारिश पर राजनीति विज्ञान के 343 पी.जी.टी. अध्यापकों (शेष हरियाणा कैडर) को ज्वाइनिंग करने के लिए पोस्टिंग स्टेशन जारी किए हैं। इन सभी नवचयनित अध्यापकों को 15 दिन के अंदर ज्वाइनिंग करनी होगी। शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इन अध्यापकों को ज्वाइनिंग से पूर्व संबंधित सिविल सर्जन से मैडीकल फिटनैस सर्टीफिकेट लेना होगा। इनका 2 वर्ष तक प्रोबैशन पीरियड रहेगा। 

आवश्यक हुआ तो एक वर्ष तक आगे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ये अध्यापक अपनी नियुक्ति के कम से कम 5 वर्ष तक अपने विभाग के इतर विभाग में किसी भी प्रकार की नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकते। इनको ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले शादी का सर्टीफिकेट भी प्रस्तुत करना होगा। आरक्षित श्रेणी के अध्यापकों को प्रोविजनल ज्वाइनिंग दी जाएगी। उनके आरक्षण के दावे के प्रमाण-पत्र सही पाए जाने के बाद ही उनकी ज्वाइनिंग अंतिम मानी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static