मैं पंचायती सा आदमी हूं इसलिए नहीं है राजनीति का इतना अभ्यास, पर हूं स्पष्टवादी : सुशील गुप्ता

punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2024 - 09:16 AM (IST)

गुहला/चीका (कपिल): कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी डॉ.सुशील गुप्ता गुहला-चीका पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने चुनाव की तैयारियों को लेकर कहा कि तैयारियां बहुत अच्छी चल रही हैं। लोग चाहते हैं कि बदलाव हो। स्वच्छ राजनीति आए, भ्रष्टाचार मुक्त राजनीति आए, भयमुक्त राजनीति आए, भाईचारे की राजनीति आए एवं नफरत, भ्रष्टाचार व अपराध की राजनीति समाप्त हो। 

उन्होंने कहा कि लोगों में बीजेपी के प्रति हमेशा भाई-भाईयों को लड़ाया। शिक्षा दी नहीं, चिक्तिसा दी नहीं, नशा दिया और अब इसको लेकर लोगों में गुस्सा है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के अंदर मजदूरों के पास खाने के लिए भोजन नहीं था, रोजगार नहीं था। फैक्ट्रियां बंद हो गई थी, लोग घरों में बंद हो गए थे। मानवता पर बहुत बड़ा संकट था, सरकार को उस समय जितना ध्यान देना चाहिए था नहीं दिया। गरीब ने धन के आभाव में अपने गहने बेच दिए और अपनी जिंदगी को चलाया। राजनीतिक अनुभव के मामले मेें पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि मैं पंचायती सा आदमी हूं और मैं ज्यादा राजनैतिक आदमी नहीं हूं। उन्होंने कहा कि मैं सामाजिक आदमी हूं स्कूल बनवाता हूं, कॉलेज बनवाता हूं, अस्पताल बनवाता हूं, धर्मशालाएं बनवाता हूं, मंदिर बनाता हूं और लोगों की सेवा करता हूं और भविष्य में भी सेवा करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। हरियाणा में आप का सुनैहरा भविष्य है, बेहतर भविष्य है और उसके बाद हरियाणा बदलेगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static