सोनीपत में सामने आए 36 नए पाॅजिटिव केस, 56 लोगों ने कोरोना को दी मात

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 06:54 PM (IST)

सोनीपत (संजीव दीक्षित): सोनीपत में कोरोना के आज 36 नए पाॅजिटिव केस सामने आए। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2959 पहुंच गई। वहीं इसके साथ आज 56 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौटे। जिला में अब ठीक होने वालों की संख्या 2,595 पहुंच गई है। इसके अलावा कोरोना के कारण अभी तक 32 मौतें हो चुकी हैं।

आज औद्योगिक क्षेत्र सोनीपत से 1, कुंडली से 1, इंदिरा कॉलोनी से 1, खरखौदा से 2, तेवड़ी से 2, बारोटा से 1, सेक्टर-14 से 3, सेक्टर-15 से 3, जठेड़ी से 5, बिसवामिल से 2, बड़वासनी से 1, कबीरपुर से 1, बैंयापुर से 2, गीताभवन चौक से 1, गन्नौर से 1, विष्णु नगर से 1, गोहाना से 1, मुरथल से 1, नगर गोहाना से 1, एल्डिगो मुरथल से 1, सैदपुर से 1, बिलंदपुर से 1, टेहा से 1 और बटाना से एक मामला सामने आया है। 

(अगर आप केवल सोनीपत की खबरें पढऩा चाहते हैं तो हमारा फेसबुक पेज Sonipat Kesari लाइक कर सकते हैं।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static