सरकारी नौकरी के नाम पर 41 बच्चों से ठगे 38 लाख, पुलिस मामले की जांच जुटी (Video)
punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2019 - 04:50 PM (IST)
सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत के कुंडली थाना में धोखाधड़ी के दो मामले सामने आए हैं। पहले मामले में सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर 41 बच्चों से 38 लाख की ठगी का मामला सामने आया हे। वहीं दूसरे मामले में एक कोल्ड स्टोर के मालिक द्वारा अपने दूसरे पार्टर के खिलाफ धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी व मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान करने का मामला सामने आया है। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहले मामले में यूपी के जिला अलीगढ़ के गांव भाऊपुर के रहने वाले निहाल सिंह ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि वह वर्ष 2017 में अलीगढ़ के रहने वाले व्यक्ति के माध्यम से गांव सबौली निवासी शिवचरण नायक से मिला था। शिवचरण ने अलीगढ़ के रहने वाले व्यक्ति को अपना बहनोई बताया था। शिवचरण ने निहाल सिंह को बताया था कि उनका एक रिश्तेदार हरियाणा पुलिस में बड़े पद पर है। वह उसे व अन्य को अपने रिश्तेदार की मदद से हरियाणा पुलिस समेत अन्य विभागों में नौकरी दिलवा सकता है।
जिस पर वह उसके झांसे में आ गया। उसने अपने व अपने रिश्तेदारों तथा साथियों की नौकरी के लिए शिवचरण से बातचीत कर ली। उसने शुरुआत में नौकरी दिलाने के लिए टेस्ट उत्तीर्ण कराने की बात कही। इसके लिए कोचिंग दिलवाने की बात भी कही गई। निहाल सिंह का आरोप है कि उसने अपने समेत 21 युवकों को नौकरी दिलवाने के लिए शिवचरण को 8 अक्तूबर, 2017 को गांव सबौली में 38 लाख रुपये दिए थे। उसने जल्द नौकरी दिलवाने का झांसा दिया था। उसके बाद वह उससे संपर्क करते और वह कुछ समय देेने की मांग कर देता।
इस तरह आरोपी ने कई महीने निकाल लिए। उन्होंने उसके रिश्तेदार को भी कहा, लेकिन उन्हें पैसे नहीं मिले। जिस पर निहाल सिंह व अन्य युवक शिवचरण के पास आए तो उसने जल्द पैसे देने की बात कही थी। बाद में अगस्त, 2018 को शिवचरण ने उन्हें सात लाख रुपये का चैक दिया था। वह भी बाउंस हो गया। जिस पर उन्होंने मामले की शिकायत कुंडली थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
दूसरे मामले में नवल्टी सिनेमा दिल्ली निवासी नरेश कुमार गर्ग पुत्र बिशन चन्द्र ने कुडली थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुडली में शुमगलम व हरिप्रिया कोल्ड स्टोर यनिट आफ शुमगलम नाम से उसके दो कोल्ड स्टोरेज हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि वह अपने कोल्ड स्टोरज में 67 प्रतिशत का मालिक है। उसने इन कोल्ड स्टोरेज में 1512 बोरी लोंग की, 400 बोरी लोंग डंडी, 380 बारेी लोंग चूरी व बादाम के कट्टे, 271 बड़ी इलायची रखी थी साथ ही अन्य पार्टियां ने भी अपना सामान रखवाया था।
उसका कहना है कि अब गोविन्द्र मुथा अपने साथी विजय, जितेन्द्र ,सुरेन्द्र व कोल्ड स्टोर के अन्य स्टाफ सहायता से उसके सामान को कोल्ड स्टोरेज के अन्दर से बाहर नहीं निकलने दे रहा है। उसने कोल्ड स्टोरेज में रखे सामान के काफी कागजात भी गायब कर दिए है। उसमें से काफी सामान भी गायब कर दिया है। पुलिस ने नरेश कुमार की शिकायत पर गोविन्द, विजय , जितेन्द्र, सुरेन्द्र व अन्य स्टाफ सदस्यों के खिलाफ भादसां की धारा 406, 420,120 बी , 506 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।