बैंक कर्मी देता था इनवेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने की वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 10:17 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): स्टॉक ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने के मामले में गुड़गांव पुलिस ने एक बैंक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फर्जी तरीके से बैंक खाता खोलकर लोगों के साथ ठगी की थी। आरोपी की पहचान बिहार के सीवान जिले के रहने वाले अजीत प्रसाद (उम्र-34 वर्ष, शिक्षा-बी.ए.) के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ के दाैरान सामने आया कि आरोपी ने जून 2024 में एक व्यक्ति से साइबर ठगी की थी। इस मामले में ठगी गई राशि में से 1 लाख रुपए वी.वी.एस. ट्रेडर्स नाम की फर्म में बैंक खाते में ट्रांसफर हुए थे। यह बैंक खाता उपरोक्त आरोपी अजीत प्रसाद ने फर्जी तरीके से खोले था। आरोपी अजीत प्रसाद ने बताया कि इसने इंडस्लैंड बैंक शाखा कनॉट प्लेस, दिल्ली में जनवरी-2024 से दिसंबर-2025 तक बतौर सेल्स मैनेजर के पद पर नौकरी की थी। इसने उपरोक्त बैंक खाता वी.वी.एस. ट्रेडर्स व बालाजी एसोसिएट नामक बैंक खाते फर्जी दस्तावेजों (दूसरे व्यक्ति के बैंक चेक जमा करके) के आधार पर खोले थे, दोनों बैंक खातों में एक ही दुकान की फोटो लगाई गई थी तथा दोनों में एड्रेस अलग-अलग लिखे गए थे। दोनों बैंक खाते साइबर फ्रॉड गतिविधि में प्रयोग होने पाए गए है। इसके द्वारा बालाजी एसोसिएट्स नामक फर्म से खोले गए बैंक खाते पर देशभर में साइबर ठगी की कुल 26 शिकायतें दर्ज होनी पाई गई है। आरोपी ने यह भी बताया कि उपरोक्त बैंक खाते खोलने के लिए इसने खाताधारक से 10 हजार रुपये प्राप्त हुए थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static