महिला बीडीसी के पति पर फायरिंग करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
punjabkesari.in Monday, Jan 09, 2023 - 07:38 PM (IST)

बाढड़ा(शिव कुमार): बाढड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। महिला बीडीसी के पति पर फायरिंग करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दो अवैध पिस्तौल व चार जिंदा कारतूत बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।
बता दें कि बीते 23 दिसंबर को बदमाशों ने बाढड़ा में काकड़ौली निवासी महिला बीडीसी के पति विकास उर्फ पडुआ पर रंजिश के चलते फायरिंग कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में छह नामजद अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया। जिसके बाद पुलिस का टीमों का गठन करके आरोपियों की तलाश में जुट गई और 17 दिन बाद इस मामले का पर्दाफाश कर दिया। वहीं पकड़े गए बदमाशों की पहचान चंद्रभान, महेश, आशीष, सुरेंद्र के रूप में हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)