अवैध शराब सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 10:08 AM (IST)

गोहाना (अरोड़ा) : गोहाना सिटी थाने की पुलिस ने एक टैम्पो से अंग्रेजी शराब की 8 और बीयर की 2 पेटियां बरामद की । अवैध शराब सहित पुलिस ने टैम्पो में मौजूद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दबोचे गए आरोपियों में 1-1 आरोपी मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर  मामले की जांच कर रही है।      

जानकारी अनुसार मुख्य सिपाही देवेंद्र को गुप्त सूचना मिली कि एक टैम्पो में अवैध शराब भरी हुई है औऱ वह शहर से गुजरने वाला है। इस पर पुलिस ने नाका लगाकर टैम्पो को कब्जे में ले लिया। टैम्पो की तलाशी लेने पर उसमें से अंग्रेजी शराब की 8 पेटियां व 2 पेटियां बीयर की जब्त की गई।      

पुलिस अनुसार टैम्पो में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के मातमा गांव का हीरा लाल पुत्र तानसुंगा तथा उत्तराखंड के पौड़ी घड़वाल का सतपाल पुत्र सुरेंद्र थे। 2 स्थानीय आरोपियों में गोहाना के सरगथल गांव का मोहित पुत्र अजमेर तथा कासंडा गांव का विजय पुत्र ओन प्रकाश थे। पुलिस अनुसार आरोपियों ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि वे शराब बेचने की फिराक में थे। पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है। 
 

(अगर आप केवल सोनीपत की ही खबरें पढऩा चाहते हैं तो लाईक करें Facebook पेज Sonipat Kesari)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static