हिंसा के दौरान आरोपियों के संपर्क में थे मामन, चार FIR में पुलिस ने जोड़ा विधायक का नाम

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 09:21 AM (IST)

सोहनाः नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा मामले में कांग्रेस के विधायक मामन खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामन को अभी तक चार मामलों में गिरफ्तार किया गया है। इन चार मामलों में पुलिस आरोपी को कोर्ट से दो बार में चार दिनों के रिमांड पर ले चुकी है। जिन मामलों पुलिस ने विधायक मामन को आरोपी बनाया है, अभीतक इनमें मामन का नाम नहीं था। जांच के बाद पुलिस ने मामन को आरोपित बनाया है। इन चारों एफआईआर में मामन खान का नाम शामिल किया है।

पुलिस का कहना है कि इन एफआईआर में नामजद ज्यादातर आरोपी फिरोजपुर झिरका विधायक के ही करीबी हैं। इन आरोपियों से पूछताछ के बाद ही नगीना के बड़कली चौक के पास हुई हिंसा में विधायक की संलिप्तता सामने आई है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कूबूल किया है कि जलाभिषेक यात्रा से एक-दो दिन पहले से ही विधायक उनके संपर्क में था। इसके अलावा हिंसा के दौरान भी मोबाइल और सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार उनसे संपर्क में था।

पुलिस इन गिरफ्तार आरोपियों और विधायक के बीच जुड़े कनेक्शन का पता लगा रही है। इसी कारण पुलिस दो बार अलग-अलग मामलों में आरोपी विधायक को रिमांड पर ले चुकी है। वहीं बता दें कि नूंह हिंसा मामले में पुलिस अब तक 60 एफआईआर दर्ज कर चुकी है। गौरतलब है कि गिरफ्तारी के बाद विधायक को पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया था। जिसके बाद कोर्ट में पेश दोबारा रिमांड मांगी गई। जिसके बाद अदालत ने दो दिन की रिमांड पर दोबारा भेज दिया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static