अंबाला में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़, यूपी का आरोपी किया अरेस्ट

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 07:03 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): अंबाला के नारायणगढ़ में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। इस दौरान पुलिस ने बदमाश अंकुश गुज्जर को गिरफ्तार किया है। बदमाश अंकुश के पांव में गोली लगने बाद उसे घायल अवस्था मे अंबाला सिविल हस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बदमाश अंकुश ने कुछ दिन पहले नारायणगढ़ मंडी में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।

जानकारी के अनुसार आज पुलिस ने नारायणगढ़ इलाके में घूम रहे यूपी सहारनपुर के सरसावा इलाके रहने वाले बदमाश अंकुश गुज्जर को काबू करने की कोशिश की। लेकिन अंकुश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग कर अंकुश के पांव में गोली मार उसे घायल किया और गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल बदमाश अंकुश को सिविल हस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

इस मामले को लेकर DSP सूरज चावला ने बताया कि एक बदमाश की घूमने की सूचना मिली थी। पुलिस ने जब उसे रोका तो उसने फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में उसे घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि बदमाश को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static