मुरथल के पराठे के स्वाद ने छीने तीन घरों के चिराग, एक लड़ रहा जिंदगी मौत की जंग...हरियाणा में हुआ दर्दनाक हादसा

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 12:20 PM (IST)

सोनीपत ( सन्नी मलिक ): सोनीपत के नेशनल हाईवे 44 पर बीती देर  सेक्टर 7 के फ्लाईओवर पर एक दर्दनाक हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई ।सूचना के बाद बहालगढ़ थाना पुलिस मौके पे पहुंची और शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है।फिलहाल बहालगढ़ थाना पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है। 

PunjabKesari

सोनीपत के नेशनल हाईवे 44 से उत्तर प्रदेश के बिनौली का रहने वाला विशाल अपने तीन दोस्तों के साथ अपनी गाड़ी में सवार होकर बीती देर रात मुरथल खाना खाने के लिए आया था।  जब वह वापस जा रहा था तो इस दौरान नेशनल हाईवे 44 पर सेक्टर 7 के फ्लाईओवर  पर गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक से टकरा गईय़ टक्कर इतनी भयानक थी कि टक्कर के तुरंत बाद गाड़ी में भयानक आग लग गई। जिसके कारण एक दोस्त की जलकर मौत हो गई और गाड़ी में सवार सचिन, प्रिंस की मौके पर मौत। शेखर उर्फ आदित्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।विशाल का एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। 
PunjabKesari

सचिन यूपी के बागपत के सिरसली का रहने वाला और प्रिंस,शेखर,विशाल बिनोली यूपी के रहने वाले थे ।ये चारों दोस्त थे  ओर बीती देर रात मुरथल के ढाबे पर खाना खाने आए थे,लेकिन वापिस जाते समय हादसे का शिकार हो गए और तीन दोस्तों की मौत हो चुकी और विशाल का इलाज जारी है।फिलहाल बहालगढ़ थाना पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई हैं। फिलहाल मामले में बालागढ़ थाना पुलिस जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static