मुरथल के पराठे के स्वाद ने छीने तीन घरों के चिराग, एक लड़ रहा जिंदगी मौत की जंग...हरियाणा में हुआ दर्दनाक हादसा
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 12:20 PM (IST)

सोनीपत ( सन्नी मलिक ): सोनीपत के नेशनल हाईवे 44 पर बीती देर सेक्टर 7 के फ्लाईओवर पर एक दर्दनाक हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई ।सूचना के बाद बहालगढ़ थाना पुलिस मौके पे पहुंची और शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है।फिलहाल बहालगढ़ थाना पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।
सोनीपत के नेशनल हाईवे 44 से उत्तर प्रदेश के बिनौली का रहने वाला विशाल अपने तीन दोस्तों के साथ अपनी गाड़ी में सवार होकर बीती देर रात मुरथल खाना खाने के लिए आया था। जब वह वापस जा रहा था तो इस दौरान नेशनल हाईवे 44 पर सेक्टर 7 के फ्लाईओवर पर गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक से टकरा गईय़ टक्कर इतनी भयानक थी कि टक्कर के तुरंत बाद गाड़ी में भयानक आग लग गई। जिसके कारण एक दोस्त की जलकर मौत हो गई और गाड़ी में सवार सचिन, प्रिंस की मौके पर मौत। शेखर उर्फ आदित्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।विशाल का एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
सचिन यूपी के बागपत के सिरसली का रहने वाला और प्रिंस,शेखर,विशाल बिनोली यूपी के रहने वाले थे ।ये चारों दोस्त थे ओर बीती देर रात मुरथल के ढाबे पर खाना खाने आए थे,लेकिन वापिस जाते समय हादसे का शिकार हो गए और तीन दोस्तों की मौत हो चुकी और विशाल का इलाज जारी है।फिलहाल बहालगढ़ थाना पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई हैं। फिलहाल मामले में बालागढ़ थाना पुलिस जांच कर रही है।