अंतर्राज्यीय नशा तस्कर गिरोह के 4 सदस्य काबू, 3 किलो 20 ग्राम अफीम की बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Mar 02, 2021 - 09:37 AM (IST)

रोहतक (मैनपाल) : गांव खरावड़ के समीप सोमवार को पुलिस ने नाकाबांदी कर एक बड़े अंतर्राज्यीय नशा तस्कारी गिरोह के 4 सदस्यों को पकड़ा है, जिसके पास से 3 किलो 20 ग्राम अफीम समेत स्विफ्ड कार बरामद हुई। एस.टी.एफ. हिसार ने बड़े गिरोह को काबू करने में अहमं भूमिका अदा की है। एस.टी.एफ. हिसार यूनिट के निरीक्षक पवन के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई। इन चारों आरोपियों के खिलाफ थाना-आई.एम.टी. में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने बताया कि मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने चंदन कुमार चौधरी पुत्र ओमप्रकाश चौधरी वासी जिला समस्तीपुर बिहार, बैजनाथ माहतु पुत्र सुकर माहतु वासी पगार थाना किरडारी जिला हजारी बाग झारखंड, रवि जैसवाल पुत्र गंगा जैसवाल पुत्र बलेश्वर चौधरी वासी असरफपुर सुपोल थाना पटौरी जिला समस्तिपुर बिहार हाल गंगानगर हरमु जिला रांची झारखंड व राजेश कुमार साव पुत्र नरेश साव वासी सिदपा थाना टन्डवा जिला चतरा झारखंड को काबू किया है।  उन्होंने बताया कि इस मामले में एस.टी.एफ. हिसार यूनिट के ए.एस.आई. राजेश कुमार, एस.आई. शुभाष चंदर , सिपाही अजित कुमार, सिपाही दिनेश कुमार, सिपाही विवेक कुमार व सिपाही सत्यनारायण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static