दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे 4 मुन्नाभाई, शक होने पर सुपरिटेंडेंट ने पकड़े

punjabkesari.in Monday, Mar 09, 2020 - 11:13 AM (IST)

सोहना(सतीश): प्रदेश में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं संचालित की जा रही। इन परीक्षाओं में लगातार मुन्नाभाई सामने आ रहे है। इसी बीच अब सोहना में परीक्षा केंद्र सुपरिटेंडेंट ने चार मुन्नाभाई पकड़े हैं। यह चार युवक दूसरों छात्रों की जगह परीक्षा दे रहे थे। सुपरिटेंडेंट ने चारों फर्जी युवकों के खिलाफ सोहना सिटी थाना पुलिस में जाल साजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

यह मामला शनिवार का है, जहां गणेश हाई स्कूल के चार छात्र हिंदी का पेपर खूद नहीं बल्कि अन्य चार बाहरी युवकों से दिलवा रहे थे। फर्जी परीक्षा दे रहे छात्रों पर परीक्षा सुपरिटेंडेंट को शक हुआ, जिन्हें काबू करने के बाद शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया। 

उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद सुपरिटेंडेंट ने सिटी थाना पुलिस को लिखित शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया। हालांकि पुलिस ने जाल साजी का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static