सड़क हादसे में कार सवार 5 चचेरे भाइयों में से 4 की मौत, एक लड़ रहा जिंदगी और मौत के बीच जंग
punjabkesari.in Monday, Oct 30, 2023 - 02:14 PM (IST)

गन्नौर (कपिल) : आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। जहां सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 पर आज फिर अल सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कनक गार्डन के सामने चंडीगढ़ दिल्ली नेशनल हाईवे 44 पर तेज रफ्तार पंजाब रोडवेज ने कार में टक्कर मार दी। कार में सवार पांच चचेरे भाइयों में से चार की मौत तो एक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया।
मामा की शादी समारोह में शिरकत करने गए थे पांचों
मृतक फैसल, नदीम, मोहमद जैद और आजम व घायल दिलशाद दिल्ली के नंदनगर के रहने वाले है। पांचों चचेरे भाई चंडीगढ़ से आपने मामा की शादी समारोह में शिरकत करने गए थे। घायल युवक का रोहतक पीजीआई में इलाज चल रहा है। घायल युवक का रोहतक पीजीआई में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस हादसे की गंभीरता से जांच कर रही है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)