रेल यात्रा से पहले पढ़ें जरूरी खबर: हरियाणा से गुजरने वाली 4 ट्रेन रद्द, Railway ने बताई ये वजह
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 09:11 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में भारी वर्षा के चलते कठुआ-माधोपुर (पंजाब) के बीच स्थित ब्रिज संख्या-17 में तकनीकी खराबी आ गई है। इसके कारण रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा दृष्टि से हरियाणा से होकर गुजरने वाली चार प्रमुख ट्रेनों को आगामी आदेशों तक रद्द कर दिया है। वहीं, कई अन्य ट्रेनों की सेवाएं आंशिक रूप से सीमित की गई हैं।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और पुल की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि यात्रा की योजना बनाते समय रद्द या सीमित सेवाओं की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या स्टेशन से प्राप्त करें।
ये ट्रेन हुई हैं रद्द
गाड़ी संख्या ट्रेन का नाम
- 14661 बाड़मेर – जम्मूतवी
- 14662 जम्मूतवी – बाड़मेर
- 19107 भावनगर टर्मिनस – शहीद कप्तान तुषार महाजन
- 19108 शहीद कप्तान तुषार महाजन – भावनगर टर्मिनस
आंशिक रूप से रद्द होने वाली ट्रेन
गाड़ी संख्या मौजूदा संचालन सीमा
- 19027 बांद्रा टर्मिनस – लुधियाना तक
- 19028 लुधियाना से बांद्रा टर्मिनस तक
- 19415 साबरमती – अमृतसर तक
- 19416 अमृतसर से साबरमती तक
- 14803 भगत की कोठी – पठानकोट तक
- 14804 पठानकोट से भगत की कोठी तक
- 19223 साबरमती – फिरोजपुर कैंट तक
रेलवे ने कहा है कि तकनीकी खामी को जल्द दूर कर सभी रेल सेवाओं को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है। यात्रियों से अपील है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की नवीनतम स्थिति अवश्य जांच लें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)