Karnal buffaloes Died: अब तक 40 भैंसों की मौत, फैक्टरी मालिक ताला लगाकर फरार....

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 11:07 AM (IST)

करनाल:  मेरठ रोड, नंगला चौक के समीप एक फैक्टरी के पास खाली प्लॉट में भरा पानी पीने से एक के बाद एक 15 मुर्राह नस्ल की भैंसों की मौत हो गई। पशुपालक नजीर ने बताया 70 के करीब उनकी भैसे थी जिनको चराने के लिए वह अपने परिवार के साथ युमना की तरफ जा रहे थे अब केवल 20 भैसे ही जिंदा बची है। पुलिस भी मौके पर पहुँची है। मामले की जांच कर रही है फैक्ट्री वाले के खिलाफ कार्यवाही की जाए।

  
ग्रामीणों और पशुपालकों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि यदि उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिला तो वे मेरठ रोड हाईवे को जाम कर देंगे। लोगों का गुस्सा देख फैक्टरी के मालिक और कर्मचारी फैक्टरी को बंद करके चले गए। 


सराएद्दीन ने बताया कि मरने वाली भैंसों में अधिकतर मुर्राह नस्ल की थी। जिनकी बाजार में कीमत एक लाख रुपये के आसपास थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इससे पहले भी इसी फैक्टरी के पास से बहने वाले पानी को पीने से जानवरों की मौत हो चुकी है। फिलहाल भैसों की मौत किस तरह से हुई इसका पानी के सेम्पल की रिपोर्ट आने के बाद ही  पता चल पाएंगे,  ये जांच का विषय है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static