कुरुक्षेत्र में रोजगार मेले का हुआ आयोजन, 40 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र
punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 12:01 PM (IST)

कुरुक्षेत्र : बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के लिए ही रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस तरह के रोजगार मेलों से युवाओं को विदेशों में रोजगार मिले हैं। इस मेले 40 प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। युवा इस तरह के रोजगार मेलों से प्रेरित होते हैं।
भगवान परशुराम पॉलिटेक्निक कॉलेज में मंगलवार को आयोजित रोजगार मेले में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक मुंजाल बोल रहे थे। यह मेला हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत आयोजित किया गया था। इससे पहले जिला परिषद के सीईओ अशोक कुमार मुंजाल, जिला रोजगार अधिकारी सीमा सैनी ने विधिवत रूप से रोजगार मेले का शुभारंभ किया।
सीईओ मुंजाल ने इस दौरान कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजना के अनुसार रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। रोजगार मेले में 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के पुरुष व महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया है। सरकार की योजना के अनुसार बेरोजगार युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत निजी फैक्ट्रियों में भी रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)