40वीं ऑल इंडिया पुलिस इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप और माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट-2021-22 (AIPEC-21-22) सम्पन्न

punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2022 - 08:42 AM (IST)

चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी): प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्रस, भानू, पंचकूला, (हरियाणा) में 40वीं ऑल इंडिया पुलिस इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप और माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट-2021-22 का समापन समारोह का आयोजन बड़े हर्षोउल्लाास से दिनांक-11.04.2022 को किया गया, इस आयोजन के मुख्य् अतिथि पंजाब के महामहिम राज्यजपाल श्री बनवारी लाल पुरोहित थे। श्री संजय अरोरा (भा.पु.से.) महानिदेशक, भारत तिब्बडत सीमा पुलिस बल, द्वारा महामहिम राज्य(पाल श्री बनवारी लाल पुरोहित का हार्दिक स्वा.गत एवं अभिनन्द.न किया गया । इस अवसर पर श्री  मनोज सिंह रावत, अपर महानिदेशक, पश्चिमी सीमांत, श्री ईश्वअर सिंह दूहन, महानिरीक्षक,  Organising Secretary of AIPEC, बीटीसी, श्री एस.के. शर्मा, महानिरीक्षक, श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, वरिष्ठा अधिकारीगण, इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य पुलिस के प्रतिभागी, टीम Officials, ज्यूिरी मेंबर,  AIPSCB (अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड) के सभी प्रतिनिधियों, मीडिया तथा हिमवीर उपस्थित थे ।

यह चैंपियनशिप AIPSCB (अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड) के झंडे तले आयोजित की जाती है। AIPEC, एक राष्ट्रीय स्तर का आयोजन है जो अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित किया जाता है।  सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य पुलिस कर्मियों को विभिन्न खेलों में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है। इस चैंपियनशिप का उद्देश्य विभिन्न घुड़सवारी प्रतियोगिताओं के लिए पुलिस सवारों को प्रोत्साहित करना और राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप के लिए एक मंच प्रदान करना है। पहले भी कई पुलिस सवारों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू किया और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर राष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया। 

यह चैंपियनशिप एक मेगा इवेंट था और इसमें शामिल होने वाले अतिथि/गणमान्य व्यक्ति और खिलाड़ी नागरिक प्रशासन, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य पुलिस संगठनों के थे। इस चैंपियनशिप में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की और राज्य पुलिस की 18 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीैय एवं अन्तीर्राष्ट्रीबय स्त्र के घुडसवारों ने  भाग लिया, इस प्रतियोगिता में सीनियर ज्यूिरी मेंबर थे जिन्हों्ने  इस प्रतियोगिता का आंकलन किया। 12 दिनों की लंबी चैंपियनशिप (31 मार्च  से 11 अप्रैल, 2022 तक) में कुल 605 खिलाड़ी 298 घोड़ों के साथ 31 श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा किया।  जैसे कि शो जंपिंग, टू हैक्स टू ड्रेसेज क्वाड्रिल्स से टेंट पेगिंग और क्रॉस कंट्री रेस। इस घुडसवारी प्रतियोगिता में असम राइफल के लेफ्टीनेंट कर्नल समीर चौधरी को सर्वश्रेष्ठे घुडसवार चुना गया और मेवार चैलेन्ज् ट्राफी से नवाजा गया ,तमिलनाडु पुलिस की कांस्टेधबल सुगन्या् को सर्वश्रेष्ठ  महिला घुड़सवार चुना गया , सभी प्रतियोगिता में आईटीबीपी के डॉ रावेश्वर सिंह राणा, उप सेनानी/वेट के अश्व मारूति को सर्वश्रेष्ठ् अश्वस  चुना गया , जिसे चेतक ट्राफी से नवाजा गया। तथा माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट चैंपियनशिप में आईटीबीपी टीम से डॉ पी के जैना उप सेनानी/वेट, डॉ रावेश्वर सिंह राणा, उप सेनानी/वेट, डॉ अमित क्षेत्री उप सेनानी/वेट, श्री एस के शर्मा आई॰जी॰ (प्रशिक्षण), महानिदेशालय, श्री ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, बीटीसी को सर्वश्रेष्ठी टीम चुना गया और दोर्जे मेमोरियल ट्राफी से नवाजा गया ।

ओवर आल 40वीं ऑल इंडिया पुलिस इक्वेस्ट्रियन चैंपियन आईटीबीपी टीम से डॉ रावेश्वर सिंह राणा, उप सेनानी/वेट के अश्व मारूति को सर्वश्रेष्ठस अश्वि  चुना गया , जिसे चेतक ट्राफी से नवाजा गया। तथा माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट चैंपियनशिप में आईटीबीपी टीम से डॉ पी के जैना उप सेनानी/वेट, डॉ रावेश्वर सिंह राणा, उप सेनानी/वेट, डॉ अमित क्षेत्री उप सेनानी/वेट, श्री एस के शर्मा आई॰जी॰ (प्रशिक्षण), महानिदेशालय, श्री ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, बीटीसी को चुना गया जिसे छत्रपति चैलेन्जी ट्राफी से नवाजा गया। माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट उप चैंपियनशिप में असम राइफल्स टीम से राइफल मैन कारण झाला, राइफल मैन सुरिन्दर कुमार, राइफल मैन सुनील कुमार एवं राइफल मैन जैना को चुना गया है तथा हैदराबाद ट्रॉफी से नवाजा गया ।  प्रतियोगिता के दौरान भारत तिब्बसत सीमा पुलिस बल ने कुल 25 पदकों के साथ प्रथम स्थाान, असम राइफल टीम ने कुल 10 पदकों के साथ प्रतियोगिता में द्वितीय स्था न एवं राजस्थाोन  पुलिस की टीम ने कुल 08 पदकों के साथ प्रतियोगिता में तृतीय स्थाेन प्राप्ता किया।


महा‍महिम राज्यतपाल ने कहा कि घुडसवारों ने  इन प्रतियोगिताओं में अपना कौशल प्रदर्शित किया और सभी खिलाडियों ने प्रतियोगिताओं में पूरे जोश, एवं उत्सा्ह के साथ अपनी प्रतिभा, दक्षता एवं उच्चा कोटि के खेल का परिचय दिया । इसके साथ ही मैं आश्वाेसन देता हॅू कि घुडसवारी खेलों को बढावा देने के लिए जो भी कदम लेने की आवश्ययकता पड़ेगी तो पंजाब  सरकार हमेशा भारत तिब्बखत सीमा पुलिस बल के साथ खडी रहेगी। इसी के साथ महामहिम राज्यइपाल द्वारा सभी विजेताओं एवं टीमों ट्राफी एवं पदक देकर शुभ कामनाएं देते हुए इस प्रतियोगिता की समापन की घोषणा की ।  


इस अवसर पर श्री श्वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक, प्रा. प्र. केन्द्रह, द्वारा मुख्य। अतिथि महामहिम राज्यलपाल श्री बनवारी लाल पुरोहित एवं श्री संजय अरोरा, महानिदेशक भा.ति.सी.पुलिस बल, तथा अनुभवी ज्यूोरी मेम्बखर, अन्यि सभी पदाधिकारियों एवं सभी समाचार पत्रों के सम्पांदकों तथा इलैक्ट्रिानिक मीडिया बन्धुुओं का इस घुडसवारी प्रतियोगिता के समापन समारोह में उपस्थित होने पर उनका धन्यहवाद किया कि आपने अपने बहूमूल्या समय को निकालकर इस समापन समारोह में सम्मिलित हुए हैं इसके लिए हम आपका आभार तथा धन्य वाद प्रकट करता हॅू। श्री ईश्विर सिंह दूहन, महानिरीक्षक, ने कहा कि सभी प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में उच्चई कोटि की खेल भावना का प्रदर्शन किया और इस घुडसवारी प्रतियोगिता को यादगार बनाने में अपना योगदान दिया ।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static