पीपीपी के अन्तर्गत आने वाले 41 लाख परिवारों ने नहीं बनवाए चिरायु कार्ड, स्वास्थ्य विभाग कारणों की जांच में जुटी
punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2023 - 05:02 PM (IST)

नारनौल: शहर में परिवार पहचान पत्र के अन्तर्गत आने वाले 1.80 लाख आय वाले लोगों की चिरायु कार्ड बनवाने की गति रुक गई है। अभी तक 41 लाख 29 हजार 409 परिवारों ने यह कार्ड नहीं बनवाए हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर पहुंचकर लोगों को चिरायु कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही कारणों की जांच भी की जाएगी।
बता दें कि पीपीपी के तहत 88 लाख 77 हजार 36 लोगों के कार्ड बनाए जाने थे। जिनमें से अभी 47 लाख 41 हजार 627 लोगों ने ही कार्ड बनवाए हैं। यानी अभी तक 53.45 प्रतिशत लोगों के ही कार्ड बने हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आशा वर्करों की ड्यूटी लगाई जाएगी कि किस वजह से लोग चिरायु कार्ड बनवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। साथ घर-घर जाकर लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)