नशे पर वार- चार दिन, 145 स्थान, 41 आरोपी काबू
punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 08:39 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): अपराधों और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए विशेष अभियान ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत बड़ी कार्रवाई की है। एक दिसंबर से शुरू हुए इस अभियान में जुआ खेलने/खिलाने, अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर बड़ा प्रहार किया गया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
एक से चार दिसंबर में 145 हॉटस्पॉट स्थानों (कम रोशनी वाले और अवैध गतिविधियों के लिए चिन्हित) पर सघन जांच और कॉम्बिंग की। इस दौरान कुल 41 आरोपियों को नियमानुसार काबू किया गया और उनके ख़िलाफ़ संबंधित थानों में 21 एफआईआर दर्ज की गईं। पुलिस ने काबू किए गए आरोपियों के कब्ज़े से 242 बोतलें अंग्रेजी शराब, 361 पव्वे देशी शराब और 2.32 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया। इसके अलावा जुए के ठिकानों से 750 रुपये की नकदी भी जब्त की गई। ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के अलावा, तीन हिंसक अपराधियों को गिरफ्तार किया। अपराधिक पृष्ठभूमि वाले दो आरोपियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया, जिन पर शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इस दौरान गुरुग्राम पुलिस ने 82 जरूरतमंद लोगों की सहायता भी की।