पहले किया स्कूटी से एटीएम व क्रेडिट कार्ड चोरी फिर कर दिया बैंक खाता खाली
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 11:41 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): अगर आप भी अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड को अपनी स्कूटी में रखते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि कोई चोर न केवल आपकी स्कूटी में रखे डेबिट व क्रेडिट कार्ड को चोरी कर ले बल्कि उसके जरिए आपके बैंक खाते को ही खाली कर दे। ऐसा ही एक मामला सदर थाना पुलिस ने दर्ज किया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-22 निवासी कुशाग्र पारिक ने दी शिकायत में बताया कि 30 नवंबर को सेक्टर-34 गुरुग्राम में उनकी स्कूटी से एटीएम, क्रेडिट कार्ड और सिम चोरी कर लिया गया। अज्ञात चोरों ने इन चुराए गए कार्डों का इस्तेमाल करके उनके खाते से करीब ढाई लाख रुपए की ट्रांजेक्शन कर दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 305, 318(2) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और बैंक लेनदेन के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।