पलवल में सनसनीखेज वारदात, 41 वर्षीय बिजेंद्र की बेरहमी से हत्या, नाबालिग पर लगा आरोप

punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 01:56 PM (IST)

पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : पलवल सिटी थाना क्षेत्र में पातली रोड पर एसआरएस सिटी सेक्टर-6 के पास एक व्यक्ति की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। मोहन नगर पलवल निवासी 41 वर्षीय बिजेंद्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक के गले और छाती पर आधा दर्जन से अधिक चाकू के निशान पाए गए हैं। इस मामले में बैटरी रिक्शा चालक 60 -62 वर्षीय पप्पू ने लगभग 17 वर्षीय एक नाबालिग किशोर पर हत्या का आरोप लगाते हुए उसे पुलिस के हवाले किया है। हैरानी की बात यह है कि नाबालिग किशोर ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि उसी ने चाकू से वार कर बिजेंद्र की हत्या की। हालांकि पुलिस फिलहाल इस स्वीकारोक्ति को लेकर कोई आधिकारिक बयान देने से बच रही है।

मामला इसलिए और उलझ गया है क्योंकि नाबालिग किशोर ने कथित तौर पर हत्या करना स्वीकार किया है, जबकि वह मृतक को जानता तक नहीं था और न ही उसका पलवल से कोई संबंध है। बैटरी रिक्शा चालक पप्पू मृतक को पहले से जानता था। परिजनों का आरोप है कि वही (पप्पू) बिजेंद्र को बुलाकर घटनास्थल तक लेकर गया, जहां उसकी हत्या की गई। बैटरी रिक्शा चालक पप्पू का कहना है कि वहां पर जाकर किशोर ने अपने पास से चाकू निकालकर बिजेंद्र को गोद डाला था। 

मृतक के परिजनों का कहना है कि बिजेंद्र की किसी से कोई दुश्मनी या रंजिश नहीं थी, ऐसे में बिना किसी कारण हत्या होना कई सवाल खड़े करता है। परिजनों का आरोप है कि हत्या में बैटरी रिक्शा चालक पप्पू की भूमिका संदिग्ध है। प्राथमिकी में पप्पू और नाबालिग किशोर दोनों को नामजद किया गया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग किशोर आलदूका गांव का रहने वाला है और उसकी उम्र 17 वर्ष 8 माह है।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पलवल सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर भवन कुंड चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे, जहां एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा मिला। उसे सरकारी वाहन से जिला नागरिक अस्पताल पलवल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़ित परिवार की लिखित शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जाएगी। दोषी पाए जाने वाले को सख्त सजा दिलाई जाएगी।

मृतक बिजेंद्र के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। परिवार ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है और साथ ही बच्चों की परवरिश को लेकर गहरी चिंता जताई है। मृतक के भाइयों का कहना है कि उसके भाई की हत्या की साजिश में बैटरी रिक्शा चालक पप्पू का बड़ा हाथ है उसके बैटरी रिक्शा में एक बोरी भी मिली है उसके ऊपर भी ब्लड के धब्बे दिखाई दे रहे हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static